करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के अल्लीपुर फीडर में तैनात संविदा कर्मी की लापरवाहियों के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम लगाकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगाम गांव निवासी संविदा लाइनमैन रामबाबू पुत्र लालजी यादव की ड्यूटी के दौरान अल्लीपुर बहेरा पावर हाउस परिक्षेत्र में लाइन दुरूस्त करते समय अचानक लाइन चालू होने के कारण मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि बुधवार को लगभग 9 बजे बहेरा पावर हाउस से अल्लीपुर बहेरा आदेश पर ठीक

आक्रोशित परिजनों को समझाते अधिकारी।

करने गये थे। तभी पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे मूलचंद्र ने लाइन चालू कर दिया। जिनकी लापरवाही के कारण मौके ही लाइनमैन ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई संजय यादव ने बताया कि उक्त स्थान पर डबल लाइन थी। आदेश पर ठीक करने गया था। लापरवाही के चलते अल्लीपुर फीडर तो शटडाउन था लेकिन नौबस्ता फीडर शटडाउन नहीं किया गया था। जिसके कारण उसके भाई की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी व जिम्मेदाराना अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिलाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages