अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के दिए गए निर्देश
डीआईजी ने मंडल के पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक
बांदा, के एस दुबे । पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन मिश्रा ने शुक्रवार को मंडल के चारों पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीआईजी ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि अपराधियों पर पैनी निगाह रखें ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
हमीरपुर पुलिस लाइन में बैठक लेते डीआईजी विपिन मिश्र |
पुलिस लाइन हमीरपुर में आयोजित बैठक के दौरन डीआईजी ने आगामी त्योहारों के संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों से बात की और तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। डीआईजी ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जोन और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए। कहा कि त्योहारों के दौरान अपराधी किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे पाएं, इसके लिए अपने-अपने जनपदों में मातहतों को निर्देशित करें। रात के समय गश्त बढ़ाएं ताकि अपराधियों की चहलकदमी को रोका जा सके। इस दौरान एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल के अलावा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment