विजेता छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर परिषद ने किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के देवीगंज स्थित रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज में भारत विकास परिषद की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिता में विजेता आई छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर परिषद ने सम्मानित भी किया। हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता, रेंली व सावन के गीत के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये गये।
प्रतियोगिताओं में विजेता आने वाली छात्राएं एवं अतिथि। |
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। परिषद की महिलाओं व अध्यापिकाओं ने सावन गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्ष केशवराम त्रिपाठी, सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता, संगठन सचिव सौरभ साहू, प्रांतीय पदाधिकारी प्रेमा सिंह राठौर, महिला संयोजिका रीता सिंह तोमर, सुनीता गुप्ता, ज्योति प्रवीण, अंजू त्रिपाठी, सुनिधि तिवारी, साधना चौरसिया, स्वाती जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई। विद्यालय की प्राचार्या मोनी गुप्ता को धन्यवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment