सीएमओ ने सीएचसी हथगाम की व्यवस्थाओं को सराहा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 20, 2023

सीएमओ ने सीएचसी हथगाम की व्यवस्थाओं को सराहा

विजईपुर में इमरजेंसी वार्ड में नहीं मिले डॉक्टर, स्पष्टीकरण

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने रविवार को हथगाम एवं विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। हथगाम में जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं एवं परिसर की साफ सफाई देख संतुष्ट नजर आए। उधर सीएचसी विजईपुर में इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा। बाकी वहां की व्यवस्था को भी उन्होंने बेहतर बताया। उन्होंने हथगाम में सारे डिपार्टमेंट का गहराई से अवलोकन किया। समुचित व्यवस्था देख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया की सराहना की।

सीएचसी का निरीक्षण करते सीएमओ डा. अशोक कुमार।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने रविवार को सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को ठीक-ठाक पाया। वहीं इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा। प्रेस से बात करते हुए कहा कि अनुपस्थित का समुचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम में आकर इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भंडार कक्ष, ओटी, महिला वार्ड सहित साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछताछ की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सीएमओ श्री कुमार ने बताया कि हथगाम जिले का सबसे अच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिस पर विभाग को गर्व है। पत्रकारों ने जब उन्हें एक्सरे टेक्नीशियन की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नई नियुक्ति होगी। इसी तरह लैब टेक्नीशियन की कमी उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लैब टेक्नीशियन एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर रहे हैं। सीएमओ ने सीएचसी हथगाम की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे जनपद में अव्वल बताया और कहा कि जिस डिपार्टमेंट में किसी कर्मचारी की कमी होगी, यहां नियुक्त किया जाएगा। कहा कि सीएचसी हथगाम पूरे जिले में अव्वल है। सीएचसी हथगाम वेल मेंटेंन है। उनके साथ जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार आलोक कुमार भी थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार चौरसिया, डॉ सरल सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ रीना सोनकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ महमूद हसन, डॉ राव वीरेंद्र सिंह, एमओ (आरबीएसके) सौरभ कुमार आदि स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages