भूसा लदे ट्रक से चार करोड़ का गांजा बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

भूसा लदे ट्रक से चार करोड़ का गांजा बरामद

खागा के पूर्वी बाईपास के समीप चेकिंग के दौरान पकड़ा ट्रक

चालक व खलासी हिरासत में, पूछताछ जारी

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं खागा कोतवाली की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक भूसा लदे ट्रक से 26 बोरियों में  लगभग चार करोड़ रुपए कीमत का 7 कुंतल 70 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। नेशनल हाईवे से लगातार गांजा की हो रही तस्करी की सूचनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गोरखपुर की टीम ने खागा कोतवाली पुलिस से संपर्क स्थापित किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक का लगातार लोकेशन लेते हुए खागा कोतवाली पुलिस के साथ हाईवे पर पूर्वी बाईपास के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इसी दौरान आंध्र प्रदेश से भूसा के बीच 26 बोरियों में सात कुंतल 70 किलो गांजा रखकर ट्रक से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक को रोक लिया और तलाशी ली तो

पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी व सीओ खागा।

उपरोक्त गांजा बोरियों में रखा मिला। पुलिस ने गांजा बरामद करते हुए ट्रक सहित चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आंध्र प्रदेश से तस्करी कर पंजाब ले जाये जा रहे गांजा की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग शुरू दी और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर ट्रक से करीब चार करोड़ का गांजा बरामद करते हुए ट्रक को सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़ में आये लोगों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम रचपाल सिंह 42 वर्ष पुत्र लखबीर सिंह व सोनू 32 वर्ष पुत्र कश्मीर मसीह निवासीगण बरीला खुर्द थाना कलानौर जनपद गुरुदासपुर पंजाब बताया है। रचपाल की जामातलाशी के दौरान 16400 रुपए बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाले उप निरीक्षक रमेश राम एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं हेमंत मिश्रा प्रभारी निरीक्षक खागा की टीमें शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages