श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर लगाये जयकारे
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के गाजीपुर बस स्टॉप अशोकनगर में सावन मास के छठवें सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान कुसुंबी शिवा ठाकुर एडवोकेट एवं अजय ठाकुर द्वारा सर्वप्रथम भगवान भोले शंकर की विधिवत पूजन अर्चन हुआ। भोग लगाकर सर्वप्रथम कन्या भोज कराया गया तत्पश्चात भंडारे का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि भंडारा सुबह 10 बजे से देर शाम तक वितरित होता रहा। भंडारे में आने जाने वाले श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आदित्य ठाकुर, आशीष सिंह, रवि परिहार, आदर्श ठाकुर, सूरज अग्रहरि के अलावा मोहल्लेवासी मौजूद रहे। इसी कड़ी में शहर के सिद्धपीठ तामेश्वर मंदिर में भी
भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। |
भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारी के आयोजन ग्राम प्रधान रमवा शिवम शिवहरे, आकाश सोनी, बसंती सोनी, राजन सिंह, ओमदत्त अग्निहोत्री, सुरेंद्र सिंह ने मिलकर सर्वप्रथम भगवान भोले को भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया। भंडारा सुबह दस बजे से पूरी सब्जी खीर का वितरण देर शाम तक होता रहा। शिवम शिवहरे ने बताया कि सावन मास में पिछले नौ वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन शक्तिपीठ तांबेश्वर मंदिर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment