फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महापुरुषों एवं देश की सरहदों की सुरक्षा में अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीदों की कुर्बानी का स्मरण कराने एवं उनके बलिदान को नमन करने के उद्देश्य भव्य झांकियां के साथ अमर शहीद नमन यात्रा निकाली गई। रैली झांकियों की दृष्टि से चार खंडों में बांटी गई। प्रथम खंड में अपने देश की विभिन्न प्रांतों की संस्कृतियों की झांकी का द्वितीय उपखंड में मेरा देश तो है वीरों की खान इस झांकी में भारत माता के विभिन्न अमर सपूतों के वेश में महापुरुषों की झांकियां जनमानस को रोमांचित व प्रेरित कर रही थी। तृतीय खंड में सामाजिक संवेदना को रेखांकित करते हुए पर्यावरण की भव्य झांकी लोगों को पर्यावरण
अमर शहीद नमन यात्रा निकालते छात्र। |
संरक्षण का संदेश देने का प्रयत्न कर रही थी। चतुर्थ खंड में तीनों सेनाओं की समस्त टुकड़ी भारत की सैन्य शक्ति का दर्शन करा रही थी। यात्रा में सबसे आगे भारत माता के लाल की अगवानी बैंड बजाते हुए बच्चियां कर रही थी। उसके पीछे सैकड़ों की संख्या में तिरंगी वेश में सुसज्जित बच्चियां राष्ट्रीयता का संचार कर रही थीं। यात्रा में भगवान भोलेनाथ की झांकी स्वयं गरल पीकर दूसरों को अमरता प्रदान करने का संदेश दे रही थी। सभी बच्चे प्रेरणा प्रेरक गीत हम भारत के वीर सिपाही आगे बढ़ते जाएंगे, उठो नौजवानों जगाने तुम्हें नव विहान आ गया है उठो जवानों तुम्हें बुलाती माटी हिंदुस्तान की अपने आजाद भारत की हमको कसम आदि गाते हुए जनमानस को झकझोरते हुए चल रहे थे। यात्रा का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने किया। सहयोगी के रूप में प्रधानाचार्य शिवबाबू, प्रधानाचार्य गंगानगर मोहित कुमार, प्रधानाचार्य शिवपुरम धीरेंद्र सिंह के अलावा स्टाफ कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्परता के साथ जुटा रहा।
No comments:
Post a Comment