के नदी में किया गया सवा लाख शिवलिंगों का विसर्जन
डीजे की धुन पर जमकर थिरके भोले के भक्त
बांदा, के एस दुबे । तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक के समापन में गाजे-बाजे के साथ शिव-पार्वती व गजानन की भव्य शोभा यात्रा निकाली। डीजे पर बज रही भक्ति धुन के बीच शोभा यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी। जगह-जगह पर शोभा यात्रा को रोककर पूजा अर्चना की गई। युवा श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों में जमकर नृत्य किया, जिसे देख राहगीरों के कदम थम गए। शहर के ओमर वैश्य बालिका इंटर कालेज ठठराही के सामने श्री कृष्ण रास मंडल से सवा
शोभायात्रा में शामिल शिव और गौरा की मनमोहक प्रतिमा |
लाख शिवलिंगों के महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद शिव, मां पार्वती, गणपति की प्रतिमा साथ भव्य शोभा यात्रा बलखंडी नाका, महेश्वरी देवी चौराहे से रामलीला से स्टेशन रोड होते हुए केन नदी पहुंचा वहां पर विधि विधान से शिव लिंगों का विसर्जन हुआ। यात्रा के दौरान शिव भक्ति में रंगे युवाओ ने भक्ति गीतों में खूब थिरके। वहीं कानपुर के कलाकारों ने भोलेनाथ के किरदार सहित अन्य भूमिका निभाई, जिसकी सभी ने सराहना की। हर हर महादेव और बम बम भोले के उदघोष से श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर रहे। मासूम बच्चे भी डांस कर बहुत आनंदित हुए।
No comments:
Post a Comment