रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
सपना संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में सुहागिनों को सोलह श्रृंगार किए गए भेंट
झांसी। चमन गंज स्थित मलिक टेलर के समीप सपना संदीप सरावगी महानगर प्रमुख, सहकार भारती ( महिला प्रकोष्ठ) एवं डॉo संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में सुहागिनों ने मल्हार गाकर व संगीत की धुन पर नृत्य कर धूम धाम से मनाया हरियाली तीज पर्व। सर्वप्रथम हरियाली तीज पर्व पर गुलाबी गैंग की जिला कमांडर व कार्यक्रम की आयोजक हाजरा रब ने मुख्य अतिथि सपना संदीप सरावगी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात हरियाली तीज की रस्म अदायगी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हरियाली तीज पर सुहागिन सज संवरकर पारंपरिक परिवेश में नजर आईं। सुहागिनों ने मेंहदी लगाकर, संगीत की धुनों पर झूमकर व मल्हार गाकर हरियाली पर्व मनाया। कार्यक्रम में सपना संदीप सरावगी द्वारा सुहागिनों को सोलह श्रंगार किया। कार्यक्रम में उपस्थित सुहागिनों ने बुजुर्गों माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सपना संदीप सरावगी ने सुहागिनों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की थी।
इससे प्रसन्न होकर महादेव ने हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। वास्तविकता में हरियाली तीज त्याग, करुणा प्रेम का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में नीलू रायकवार को महानगर कमांडर कमान सौंपी गई। इस अवसर पर नारी तू नारायणी सेवा समिति की अध्यक्ष बहन गीता शर्मा, रजनी वर्मा, भगवती कुशवाहा, नंदा, सुधा, नीता माहौर, किरण गौतम, सरगम, उर्मिला गुर्जर, रोशनी, ज्योति, भारती, सलमा, किरन यादव, प्रतिमा, सीमा रजक, सीमा एवं मिंटू वाल्मिकी, सहित अन्य माताएं व बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में आभार अब्दुल रब द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment