मोदी सरकार के घोटालों की कराई जाए जांच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 24, 2023

मोदी सरकार के घोटालों की कराई जाए जांच

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा 

बांदा, के एस दुबे । आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के द्वारा किए गए घोटोले जो सीएजी की रिपोर्ट में सार्वजनिक हुए हैं, उनकी जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी के मामले उजागर हुए हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही है। सीएजी की रिपोर्ट में द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड़

ज्ञापन सौंपते आम आदमी पार्टी पदाधिकारी

रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था, लेकिन मोदी सरकार द्वारा 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया। इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें सड़क की लागत 15 करोड प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग 30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया। यानी 75000 किलोमीटर की सड़क में लगभग 11 लाख करोड़ का घोटाला स्पष्ट है। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथारिटी के द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका देकर के लगभग 19 करोड़ 73 लाख का घोटाला किया गया। इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्य प्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है, जो पहले ही मृत हैं इस तरह मृतकों के इलाज के नाम पर भी मोदी सरकार करोड़ों का घोटाला कर रही हैं। इसके अलावा अन्य घोटालों का भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने घोटालों की जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान जिला सचिव अवधेश कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, इमाम अली, संतोष कुमार गुप्ता, वाचस्पति मिश्रा, योगराज सिंह, अनुभव सिंह कछवाह, राममिलन कोटर्य, इरफ़ान, सौदागर, हसन अली, अमित कुशवाहा, विकास कुशवाहा, सुशील कुमार, समरजीत सिंह, प्रमोद बिहारी अवस्थी, धीरेन्द्र कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages