17 सितंबर को भव्य तरीके से होगा कार्यक्रम
फतेहपुर, मो. शमशाद । पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक में आगामी 17 सितंबर को होने वाली पेरियार जयंती व मेधावी सम्मान समारोह पर चर्चा करते हुए कार्य योजना बनाई। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। तत्पश्चात लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
लोकमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते समिति के पदाधिकारी। |
शहर के आबूनगर स्थित पाल भवन में रविवार को अपरान्ह बारह बजे पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाकर उनके व्यक्तित्व पर कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। तत्पश्चात आगामी 17 सितंबर को होने वाली पेरियार जयंती व मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के लोगों से संपर्क किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इस मौके पर रमा पाल, दिनेश पाल बौरा, श्रीकांत पाल, डा. अमित पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment