शहीद शुभम को याद कर परिजनों को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 13, 2023

शहीद शुभम को याद कर परिजनों को किया सम्मानित

मेरी माटी मेरा देश के तहत दी गई श्रद्धांजलि

चौडगरा/फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश में मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से राष्ट्र सेवा करते हुए शहीद हुए बलिदानियों को याद किया जा रहा है। रविवार को मलवां विकास खंड के मौहार गाँव में चार अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में शहीद हुए शुभम सिंह के परिजनों को श्री बालाजी सेवा न्यास बिंदकी के अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर, अनूप अग्रवाल, संजय ओमर, युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, शिवशंकर सिंह, सत्यम सिंह ने पहुंचकर शहीद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शहीद के परिजनों को सम्मानित करते समिति के पदाधिकारी।

शहीद के पिता देवीदीन सिंह, बाबा सेवानिवृत्त कैप्टन पीतांबर सिंह, चाचा सेवानिवृत सैनिक संतोष सिंह व चचेरे भाई सैनिक सूरज सिंह को अंग वस्त्र, माला पहना एवं तिरंगा ध्वज भेंटकर सम्मानित किया। अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र ओमर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित करता है। राष्ट्र सेवा करते हुए शहीद शुभम सिंह इसी मिट्टी से पल बढ कर देश की सेवा की। उनका बलिदान सदैव याद किया जायेगा। जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि प्रशासनिक उपेक्षा के चलते साल बीत गया पर अभी तक न ही शहीद का स्मारक बना और न प्रतिमा स्थापित हो पाई। ऐसे शहीदों का सम्मान नही होने वाला। शहीदों का सम्मान हर दिल में होगा। गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। इस मौके पर महेश सिंह, ध्रुवेंद्र सिंह, पंकज सिंह परिहार, अर्पित सिंह, कमल सिंह आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages