कानपुर, संवाददाता - शिव महापुराण कथा में आज व्यासपीठ पूज्य सन्त प्रतिमा प्रेम ने हिमाचल एवम मैना की पुत्री पार्वती जी के साथ शंकर जी के विवाह का वर्णन विस्तार से बताया। आज बड़े धूमधाम के साथ शिव जी की बरात निकाली गई जिसमे भोले बाबा गले में नाग ,भस्मी लपेटे, मस्तक पे चंदा, बाघंबर पहने हुए कान में बिच्छू पहन कर निकले बरात में विष्णु, नारद, ऋषि, मुनि, भूत प्रेत, पिसाच, देवता, गण, आदि के रूप में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। बारात मार्ग के निवासियों ने शंकर जी पर पुष्प वर्षा, आरती,भोग आदि लगा कर स्वागत किया। समिति के
महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने शिव बारात का तिलक, माल्यार्पण व मिष्ठान वितरण कर शुभारम्भ किया। शिव बरात में प्रमुखरुप से श्री जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा वी के दीक्षित, राज कुमार शर्मा, शंकर लाल परशुरमपुरिया , देवेश ओझा,कृष्ण मुरारी शुक्ला, आर सी श्रीवास्तव,पूनम कुमार, रेनू अवस्थी, मोहनी बाजपेई, जयन्ति बाजपेई,सीमा शुक्ला,जया त्रिपाठी,मुन्नी अवस्थी, जया,स्वेता आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment