आशाओं की सुरक्षित मातृत्व टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 24, 2023

आशाओं की सुरक्षित मातृत्व टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम

बेहतर काम करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्रेक्षागृह में गुरुवार के आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल और जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल सम्मेलन में मौजूद रहीं। आशा सम्मेलन के दौरान आशाओं की कारगुजारी पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आशाओं द्वारा किये जाने वाले कार्या की सराहना की। साथ ही एएनएम एवं सीएचओ के दायित्वों के बारे में चर्चा की। आगामी

आशा सम्मेलन में मौजूद आशाएं

आईएमआई सत्र से टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल ने बताया गया कि आशा बहनों की सुरक्षित मातृत्व टीकाकरण आदि कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा आशाओं के योगदान की स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान के बारे में कहा कि आशा
आशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की तरह हैं जो योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएन प्रसाद, कार्यक्रम प्रबन्धक कुशल यादव आदि स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages