डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने सीएम को भेजा तीन सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हापुड़ जनपद में शांतिपूर्वक धरना दे रहे अधिवक्ताआें पर की गई लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निदा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ को निलंबित करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट व सचिव बचानीलाल एडवोकेट की अगुवाई में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और हापुड़ घटना को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी श्रुति को सौंपा।
डीएम को ज्ञापन सौंपते डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी। |
जिसमें कहा गया कि हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया। जो बहुत ही निंदनीय है। सीएम से मांग किया कि अविलंब 48 घंटे के अंदर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के साथ अन्य दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जाये, दोषी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध अविलंब मुकदमा दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की जाये व घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बाबू सिंह यादव, शफीकुल गफ्फार खां, शोएब खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment