सर्पदंश की घटनाओं पर भी लोगों को किया गया जागरूक
दामिनी ऐप का प्रयोग कर स्वयं और दूसरों की जान बचाएं
बांदा, के एस दुबे । एसडी सेवा संस्थान ने शहर के मातृशक्ति अंत्योदय मंच की महिलाओं के साथ बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने महिलाओं को आपदा राहत वाली योजनाओं की जानकारी दी। कहा गया कि वर्षा के दौरान हो रही व सम्भावित घटनाओं के प्रति इन सुझावों पर अमल करें। प्रभाकर सिंह जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि इस समय वर्षा ऋतु आरंभ हो चुकी है। जनपद में लगभग
महिलाओं को जागरूक करते आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी |
प्रतिदिन बारिश हो रही है। आसमान में घने काले बादल छाये रहते हैं, जिससे बादलों के गरजने, गड़गड़ाहट एवं चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हो रही हैं। विगत कुछ दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त हुई है। बरसात के मौसम में अक्सर सर्पदंश की भी घटनायें हो रही हैं। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुये आमजनमानस को सचेत करते हुए एहतियात बरतने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि कच्चे एवं जीर्ण-शीर्ण मकानों में निवास न करें। यदि सुरक्षित स्थान न हो तो पंचायत भवन आदि में शरण ले सकते हैं। बादलों के गरजने एवं चमकने के समय लोग घरों से न निकले। इस समय सुरक्षित स्थान एवं घरों में रहें, यदि रास्ते में अचानक बादल गरजने एवं चमकने की घटना होती है तो राहगीर तत्काल नजदीकी सुरक्षित स्थान पर रूक जायें। बारिश के समय पेड़ों के नीचे बिल्कुल शारण न लें। विद्युत पोल, खुले तारों आदि से दूरी बना कर रखें। टीवी एवं रेडियों के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।, आकाशीय विद्युत से सुरक्षा एवं बचाव के लिए समस्त जनपदवासी दामिनी ऐप का प्रयोग करें। दामिनी ऐप के माध्यम से आकाशीय विद्युत घटित होने की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस ऐप के माध्यम से 20 किमी के दायरे में आकाशीय विद्युत गिरने की 30 मिनट पहले से जानकारी हो जाती है। दामिनी ऐप का प्रयोग कर स्वयं एवं दूसरों की जान बचायी जा सकती है। कच्चे घरों के आसपास जल जमाव न होने दें। मकानों के निचले हिस्सों के आसपास जल जमाव हो तो तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाये। बरसात के समय आकाशीय विद्युत गिरने की घटना के दृष्टिगत अपने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्हें खुले में न जाने दें। ऐसे मौसम में अक्सर वर्षा के कारण सर्प अपने बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान ढूढ़ने के साथ ही स्थानीय घरों तक पहुंच जाते है। वर्षा काल में सर्पदंश की घटनायें च्यादा घटित होते हैं यदि समस्त जनपद वासी बारिश के दिनों में सावधानी बरतते हुये मकान की सफाई व चूहों आदि के बिलों को ढक दें, तो सर्पदंश की घटनाओं को न्यून किया जा सकता है। इसके बाद संस्था की सचिव प्रीति साहू ने महिलाओं को राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसी कार्यक्रम के दौरान एस डी सेवा संस्थान मातृशक्ति अंतोदय मंच की जिला अध्यक्ष रचना सेन ने महिलाओं को समूह के बारे में जानकारी दी समूह से मिलने वाले उपलब्धियां के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment