ओडीएफ प्लस का पैसा फर्जी तरीके से निकालने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 5, 2023

ओडीएफ प्लस का पैसा फर्जी तरीके से निकालने का आरोप

ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर आरोप मढ़ डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत साखा के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर ओडीएफ का पैसा फर्जी तरीके से निकालने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की गई। साखा गांव के ग्रामीण शनिवार को कलेक्ट्रेट आये और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस है। 25 दिसंबर 2020 से 05 अगस्त 2023 तक प्रधान व सचिव ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया। ओडीएफ प्लस का पैसा फर्जी तरीके से निकाल लिया है। बताया कि एक अगस्त को अवगत कराया गया था परन्तु अभी तक कोई

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते साखा गांव के ग्रामीण।

नहीं हुई। जिस पर आज पुनः ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि स्वयं ग्राम सभा का निरीक्षण करें और प्रधान व सचिव के कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की जाये। गांव का एक ऐसा मार्ग है जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक लोग आते जाते हैं और उस मार्ग पर चलना मुश्किल है। प्रधान व सचिव से कहने पर अपशब्द सुनने पड़ते हैं। डीएम से मांग किया कि स्थलीय निरीक्षण कराकर सभी कार्यों की जांच करवाई जाये। इस मौके पर यूसुफ खां, राकेश, राम बहादुर, मुकेश, दीपू पाल, छोटे पाल, राजेश कुमार, धर्मेंद्र, भोला, विजई पाल, रामस्वरूप, मुन्ना पाल, बड़कू, राजकुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages