1.50 करोड़ से रहिमालबाबा व एक करोड़ से गोधनदेव मंदिर का होगा विकास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 10, 2025

1.50 करोड़ से रहिमालबाबा व एक करोड़ से गोधनदेव मंदिर का होगा विकास

पूर्व मंत्री धुन्नी सिंह की मांग पर सरकार की मुहर

फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के रहिमाल का पुरवा जमरावां स्थित प्राचीन रहिमाल बाबा मन्दिर के विकास को लेकर शासन द्वारा संस्तुति की गई है। जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजनाबद्ध डिजाइन, नक्शा व तकनीकी सूचनाएं मांगी गई है। जिसको लेकर तयं समय में ही निगम द्वारा डीपीआर तैयार करना है। पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह द्वारा हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के आस्थावान भक्तों की मांग पर शासन स्तर पर मांग की गई थी। पूर्व मंत्री द्वारा बताया गया कि प्राचीन रहिमाल बाबा मंदिर में हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। सरकार द्वारा ऐसे प्राचीन मंदिरों के सांस्कृतिक विकास को लेकर सकारात्मक कार्य किए

सीएम से मुलाकात करते पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह।

जा रहे हैं। रहिमाल बाबा के प्रति आम जनमानस की अपार श्रद्धा है। उनके भक्त वहां आते हैं और वहीं रुक करके ही उनके प्रांगण स्थल पर ही अपने बच्चों की शादी और ब्याह के साथ सभी मांगलिक आयोजन पूरा करते हैं। ऐसे पवित्र स्थल के लिए मुख्यमंत्री से भेंट कर मांग की। जिसे उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। अब जैसे ही डीपीआर तैयार हो जायेगा मन्दिर का विकास कार्य कराया जायेगा। वहीं जनपद के गोधरौली स्थिति गोधनदेव विराजमान मन्दिर के विकास को लेकर सरकार द्वारा एक करोड स्वीकृत किए गए हैं जिसे यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना तैयार की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages