डीएम को शिकायती पत्र देकर भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत विभाग के ठेकेदार ने उपखण्ड अधिकारी पर बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें पीड़ित ठेकेदार ने उपखण्ड अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में अजय सिंह पुत्र बृजलाल सिंह निवासी 9ए सेबतिया बाग प्रयागराज ने बताया कि उसकी फर्म मे0 अजय इंटरप्राइजेज के नाम से पंजीकृत है। वह विद्युत विभाग फतेहपुर में कार्य करवाता है। फर्म द्वारा किए गए कार्यों के बिल के संबंध में उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार शर्मा के बुलाने पर गया था। जहां उन्होने बिलों की स्वीकृति के एवज में कुल धनराशि का दस प्रतिशत बतौर रिश्वत की मांग रखी। जब उसने विरोध किया तो उपखण्ड अधिकारी गाली-गलौज
![]() |
| डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े ठेकेदार व सहयोगी। |
पर उतर आए। जिस पर उसने व सहयोगी बलराम सिंह व पिन्टू सिंह ने भी अनुचित मांग का विरोध किया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने उनके साथ हाथापाई की। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। बताया कि तीन नवंबर को अपने पद का दुरूप्योग करते हुए फर्जी तौर पर एससी/एसटी धाराओं सहित उन पर व सहयोगी बलराम व पिन्टू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जिससे सभी को अत्यधिक मानसिक व शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ा। बताया कि इस घटना के पूर्व में भी बिजलेंस टीम ने उक्त उपखण्ड अधिकारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार की कार्रवाई की गई थी। पीड़ित ठेकेदार ने डीएम से मांग किया कि उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार शर्मा द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।


No comments:
Post a Comment