गोड़ीबाबा में आयोजित किया गया संयुक्त कैंप
बांदा, के एस दुबे । रविवार को संयुक्त रूप से रोटी बैंक सोसाइटी का कपड़ा वितरण और विधिक सेवा प्राधिकरण का एक कैम्प ग्राम गोड़ीबाबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अंजू काम्बोज उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बताया कि 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले प्रत्येक व्यक्ति को, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों व जेल बन्दियों को उनके मुकदमों की निःशुल्क पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त मध्यस्थता केंद्र में उनके प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन वादों में सुलह कराकर वादों का निस्तारण भी कराया जाता है। ग्राम गोड़ीबाबा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबीना तारिक़ ने अपर जिला जज का स्वागत करते हुए अपने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। महिला उपाध्यक्ष रोटी बैंक तरन्नुम फ़ात्मा ने बताया कि विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ मिलकर विद्यालय की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करें।
कैंप में मौजूद ग्रामीण और संबोधित करते अतिथि |
महिला अध्यक्ष रोटी बैंक तबस्सुम फ़ात्मा ने विस्तार से संगठन के कार्यों को बताया। संचालन अध्यक्ष रिज़वान अली के द्वारा किया गया। तत्पश्चात अपर जिला जज अंजू कम्बोज़ के द्वारा ग्रामीणों को स्नैक्स, टाफ़ी, कपड़ों आदि का वितरण किया गया। कानूनी जानकारी और गिफ्ट पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। कार्यक्रम शेख़ सादी ज़माँ साहब के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। मुईन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष,मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद राशिद स्टेनो अपर जिला जज,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, श्रीमती नग्गो खातून सदस्य,सहायक अध्यापिका वंदना गोड़ीबाबा, श्रीमती रिया खान, सदस्य, उमंग सिंह नहदौरा सदस्य,अलीमुददीन सदस्य, मोहम्मद अख़्तर सदस्य, पिंटू चौरसिया सदस्य, सतीशचंद्र सदस्य आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment