वार्डों में स्वच्छता का ध्यान दें नगर पालिका व नगर पंचायत : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 14, 2023

वार्डों में स्वच्छता का ध्यान दें नगर पालिका व नगर पंचायत : डीएम

सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से लगायें प्रतिबंध 

15 अगस्त को पूर्ण करायें शेष पौधरोपण का कार्य 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पर्यावरणीय समिति एवं गंगा सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कांस्ट्रक्शन वेस्ट, ई-वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत से कहा कि सभी वार्डा में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। कूड़ा का उठान समय से कराते हुए निगरानी भी करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध भी करें और इससे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाये। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों से जो अपशिष्ट उठान हो रहा है उसका समय समय पर निरीक्षण करते रहे और अगली बैठक में निरीक्षण की रिपोर्ट से मय फोटो सहित उपलब्ध कराएं। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया कि

बैठक में भाग लेतीं डीएम व अन्य।

जनपद में प्रदूषण से संबंधित जो कार्य किए गए हैं उसकी निरीक्षण रिपोर्ट से अवगत कराएं। नगर पंचायत बहुआ, किशनपुर में जो एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है उसको समय से पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत 22 जुलाई को पौधरोपण का जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष जो पौधरोपण किए गए हैं जिन विभागो की जीओ टैगिंग 80 प्रतिशत से कम है, उन विभागो से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश डीएफओ को दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शेष पौधरोपण 15 अगस्त को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जीओ टैगिंग भी करायी जाये। शासन के मंशानुरूप लगाए गए पौधो की सुरक्षा, सिंचाई, नियमित अनुश्रवण हेतु सभी विभाग वृक्षारोपण स्थलवार नोडल अधिकारी नामित कर लें साथ ही रोपित किए पौधों की विवरण पंजिका भी बना लें ताकि जीवित पौधों का समय समय पर निरीक्षण किया जा सके और शासनादेश के अनुसार वर्ष के 30 जून एवं 31 दिसंबर को रोपित पौधो के सापेक्ष जीवित पौधो की गणना की जायेगी। गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घाटों में साफ सफाई और तिरंगा झंडा लगाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages