स्कार्पियो में लगा हुआ था पुलिस का स्टीकर, ग्रामीणों में गुस्सा
मौके पर पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाया
एक घायल की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में हो रहा उपचार
बांदा/कमासिन, के एस दुबे । पुलिस का स्टीकर लगी स्कार्पियो ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों का कहना है कि स्कार्पियो में बैठा पुलिस कर्मी धौंस धमकी देता रहा। पुलिस कर्मी की इस हरकत से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों को समझाते विधायक विशंभर सिंह यादव |
थाना कमासिन क्षेत्र के जमरेहीनाथ निवासी रामकिशोर (60) पुत्र हनुवा प्रसाद अपने चचेरे भाईरामरतन (42) पुत्र रामऔतार के साथ कमासिन धान की फसल के लिए खाद लेने गए थे। दोनो लोग मंगलवार की दोपहर बाइक में बैठकर घर वापस लौट रहे थे। तभी कमासिन से दो किलोमीटर दूर ढाबे के समीप राजापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पुलिस स्टीकर लगी स्कार्पियो ने दोनो को कुचल दिया। इससे रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामरतन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे वहां लाकर भर्ती कराया। घायल रामरतन ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई जमरेहीनाथ मंदिर में छोटी दुकान लगाते हैं। दोनो के पास दो-दो बीघा जमीन है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए किसानी भी कर लेते थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार को जमरेहीनाथ देवस्थान में लगने वाले मेले पर स्कार्पियो सवार सिपाही ने दुकान लगवाने के नाम पर रुपयों की मांग की थी, लेकिन रुपया देने के लिए मना कर दिया गया था। इस पर सिपाही ने गाड़ी चढ़ा देने की धमकी दी थी और उसने घटना को अंजाम भी दे दिया। मृतक रामकिशोर के चार पुत्र हैं। सीओ बबेरू राकेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्कार्पियो लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया है। स्कार्पियो को भी कब्जे में लिया गया है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों के मुताबिक स्कार्पियो एक सिपाही भी था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि स्कार्पियो अखिलेश निवासी नरैनी चला रहा था। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment