एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ लोगों को पकड़ा
भारी मात्रा में नकली बीड़ी, रैपर और अन्य सामान बरामद
बांदा, के एस दुबे । नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली बीड़ी का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लिया। छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली बीड़ी, रैपर और कई मोहरें बरामद की हैं। पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है। मंगलवार को एसओजी और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने हुसैनगंज, शांती नगर और आवास विकास में छापा मारकर नकली बीड़ी बनाने का पर्दाफाश किया। मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नकली बीड़ी बनाने का कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। इस पर पुलिस टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े
पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू एसपी अंकुर अग्रवाल |
गए लोगों ने अपना नाम मुबारक खान पुत्र मुन्ना खान निवासी हुसैनगंज कोतवाली नगर, विवेक राय पुत्र संतोष राय टीला शिवगंज मऊरानीपुर झांसी, राजू गुप्ता पुत्र प्रागीलाल गुप्ता निवासी शांती नगर कोतवाली शहर, कपिल कुमार पुत्र राजू गुप्ता शांती नगर, कृष्णकुमार पुत्र राजू शांती नगर, दीना रावत पुत्र हूरो रावत निवासी सोहजना जिला जमुई बिहार, उपेंद्र कुमार पुत्र रामसजीवन आवास विकास कोतवाली नगर, रहमत अली पुत्र बरकत उल्ला हुसैनगंज नगर कोतवाली बताया है। इन सभी लोगों के कब्जे से एक ब्रांड की 435 पैकेट नकली बीड़ी, 59 पैकेट दूसरे ब्रांड की बीड़ी, पांच झाल बिना रैपर की बीड़ी, पांच बोरी रैपर ब्रांड बीड़ी, 13 बोरी रैपर ब्रांड के हैं। इसके साथ ही दो झाल बीड़ी के पैकेट और 19 अलग-अलग मुहरे बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ने इनकी कीमत पांच से 10 लाख रुपया बताई है। एसपी श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति ने किसी फर्म के नाम से जीएसटी ले रखी थी, जबकि कारोबार नकली बीड़ी बनाने का हो रहा था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला, निरीक्षक एसओजी नरेंद्र सिंह, जेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक अर्पित पांडेय आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment