प्रशिक्षण के समापन पर छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 27, 2023

प्रशिक्षण के समापन पर छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र

एजूकेशन ट्रस्ट बच्चों को दे रहा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में निःशुल्क दक्ष बनाये जाने के लिए एजूकेशन ट्रस्ट लगा हुआ है। बैच का कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण संस्थान के मुख्य ट्रस्टी एवं अध्यक्ष सीताराम लोधी ने किया। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सदस्य प्रदीप लोधी ने बताया कि

छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते मुख्य ट्रस्टी।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के असहाय निर्धन छात्र-छात्राओं को चिन्हित करके निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। कोई छात्र व छात्रा संगीत विषय से स्नातक कोर्स करना चाहता है तो निःशुल्क संगीत शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर संचालक/सदस्य अमित प्रकाश सिंह, प्रदीप लोधी, सौम्य प्रताप सिंह, अमित कुमार, अमित परिहार के अलावा छात्र-छात्राओं में दिव्यांश मणि तिवारी, हिमांशु पाल, मोहम्मद इब्राहिम, सरस सोनी, रजनीश, मनीष कुमार, अंजली देवी, स्नेहा सिंह, महेनूर बानो, आयुषी सविता, सृष्टि पाल, सृष्टि गौतम, रत्ना देवी मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages