खामियां पाये जाने पर कई उपभोक्ताओं की काटी लाइन
फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत व्यवस्था के बकाया बिलों की वसूली और विद्युत चोरी रोकने के साथ-साथ उपभोक्ताओं से सीधे संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को लखनऊ बाईपास, नऊवाबाग के अलावा शांतीनगर में जांच पड़ताल की। उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा के नेतृत्व व धीरेंद्र सिंह टेक्नीशियन की देखरेख में टीम ने कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई विद्युत बकायेदारों ने बकाया बिल जमा किया। एक उपभोक्ता ने लगभग 72989 रुपये की
![]() |
| चेकिंग अभियान चलाती विद्युत विभाग की टीम। |
चेक दी। खामियां पाये जाने पर कइयों की लाइन कटवाई गई। टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी टीम ने लखनऊ बाईपास, नऊवाबाग, शांतीनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बिल के बकायेदारों को समय से बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई। उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि समय से विद्युत बकाया धनराशि समय से जमा करने पर विभाग और भी बेहतर सुविधा दे पाएगा। इस मौके पर अनिल गुप्ता, विजय सिंह, नवीन कुमार, सौरभ यादव, अनिल, पिन्टू आदि स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:
Post a Comment