कंपोजिट विद्यालय में चलाया जल संरक्षण व पालीथिन जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 25, 2023

कंपोजिट विद्यालय में चलाया जल संरक्षण व पालीथिन जागरूकता अभियान

विद्यालयों के बच्चों के जरिये भिजवाएंगे जागरूकता पत्रक : बीएसए

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन एवं आरोग्य भारती के पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रांत डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता व पॉलीथिन हटाओ अभियान का शुभारंभ हसवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय अतरहा में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षाधिकारी जय सिंह ने शिरकत कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। 

विद्यालय के बच्चों को जागरूकता पत्रक वितरित करते बीएसए व चेयरमैन।

अतिथियों को विद्यालय परिवार ने बैज अलंकृत, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को जल संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण उपाय जैसे वाटर बेल, पानी व्यर्थ न नष्ट हो इसलिए ग्रामीणों को समझाने, अनावश्यक पीने के पानी से सड़कें सींचने, नालियों को धुलने इत्यादि को रोकने के साथ-साथ पॉलीथिन भूमि के नीचे न जाने पाए जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति न नष्ट हो और न ही पर्यावरण प्रदूषित हो इसलिए सभी बच्चों को इकोब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया। इकोब्रिकस बनाने के लिए डॉ अनुराग ने एक खाली बोतल में पालीथीन भरकर प्रयोग करके दिखाया। बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि जल संरक्षण व पॉलीथिन हटाने एवं इकोब्रिकस बनाने के लिए जनपद में 2200 से भी अधिक विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए डॉ अनुराग द्वारा प्रदत्त जल संरक्षण व पॉलीथिन हटाओ जागरूकता पत्रक भेजेंगे। शिक्षकों के माध्यम से बच्चों से इकोब्रिकस बनवाई जाएंगी। जो पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाएंगी। सभी को डॉ अनुराग ने जल संरक्षण व पालीथीन हटाओ जागरूकता पत्रक वितरित किया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोहित सिंह, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मंत्री विवेक सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, संगठन मंत्री शैलेंद्र अग्निहोत्री, नफीस अहमद प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages