15 में सात हत्यारोपी पुलिस ने दबोचे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

15 में सात हत्यारोपी पुलिस ने दबोचे

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर की टीम ने एकराय होकर हत्या करने वाले सात नामजद लोगों को आलाकत्ल लाठियों समेत गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि नौ सितम्बर को चैरा गांव के मजरा सड का पुरवा की तुलसा पुत्री विजय बहादुर ने पहाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विपक्षियों ने एकराय होकर लाठी-डंडो व बरछी से उसके पिता विजय बहादुर (48) व चाचा भुजवल पुत्रगण निर्पत यादव को घेरकर हत्या करने की गरज से गाली-गलौज कर लाठी-डंडों व बरछी से मारपीट कर पिता विजय बहादुर की हत्या कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए हत्यारोपी भाग गये।


पुलिस ने थाने में मामला दर्जकर हरीशचन्द्र आदि 15 लोगों के खिलाफ आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। प्रभारी निरीक्षक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोबिन पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय से रामअभिलाष उर्फ दादू पुत्र हरिश्चन्द्र समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चार बांस की लाठियां बरामद की। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रयास जारी हैं। दबोचे आरोपियों में रामअभिलाष उर्फ दादू पुत्र हरिश्चन्द्र, रामलखन पुत्र जुगुल किशोर, शिवफल पुत्र जुगुल किशोर, रामफल पुत्र रामकिशोर, गजराज उर्फ नौमी शंकर पुत्र कल्लू, चट्टू उर्फ देव नारायन यादव पुत्र रामकिशोर, सत्तू उर्फ श्यामफल पुत्र रामकिशोर निवासी सड़ का पुरवा मजरा चैरा हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर, दरोगा रविकान्त राय, सिपाही विनोद कुमार, गुड्डू यादव, दीपक, नरेन्द्र, सूर्यकान्त यादव, अनिकेत कुमार व संजीव सोनी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages