चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि l नगर के चौराहों का एक ओर सुंदरीकरण चल रहा है वहीं दूसरी ओर पहले से बने चौराहे बदहाल हैं l पटेल तिराहे में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित है और यहां पार्क में फव्वारे लगे हैं l पिछले लगभग दो वर्षों से फव्वारे निष्प्रयोज्य पड़े हैं l बुंदेली सेना ने सरदार पटेल जयंती के पूर्व जिलाधिकारी से फव्वारे फिर से चालू कराए जाने की मांग की है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पटेल तिराहे में बने छोटे पार्क में दो फव्वारे बने हैं l जब शुरु में यह फव्वारे चलते थे तो आकर्षण का केंद्र होते थे l हाइवे से गुजरने वाले लोगों को भी सुखद एहसास होता था l पिछले दो वर्षो के लगभग से यह फव्वारे निष्प्रयोज्य पड़े हैं l एक फव्वारे के कुंड में फव्वारे का सामान बिखरा पडा है जबकि दूसरे फव्वारे को मिट्टी से पाट दिया गया है और उसमे घास उगी
है l पार्क को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल में पिछले साल शिकायत की थी l शिकायत के जवाब में नगर पालिका ने बताया था कि फव्वारे के टैंकों में लीकेज है l इसलिए यह चल नहीं पा रहे हैं l बुंदेली सेना नें मांग की है कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के पूर्व पटेल तिराहे में स्थित पार्क के फव्वारे चालू कराए जाएँ l जयंती अवसर पर जनप्रतिनिधि और नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग पार्क में सरदार पटेल को नमन करते हैं l इसके अलावा विभिन्न पर्वों में भी लोग यहां पहुंचते हैं l चौराहों का सुंदरीकरण शानदार पहल है लेकिन पुराने चौराहों के भी रखरखाव का ध्यान दिया जाना जरूरी है l जिलाधिकारी से नगर के इस प्रमुख पार्क को भी सुंदर बनाने की मांग की गई है l
No comments:
Post a Comment