सरदार पटेल जयंती के पूर्व चालू कराए जाएँ पटेल तिराहा स्थित पार्क के फव्वारे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

सरदार पटेल जयंती के पूर्व चालू कराए जाएँ पटेल तिराहा स्थित पार्क के फव्वारे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि l नगर के चौराहों का एक ओर सुंदरीकरण चल रहा है वहीं दूसरी ओर पहले से बने चौराहे बदहाल हैं l पटेल तिराहे में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित है और यहां पार्क में फव्वारे लगे हैं l पिछले लगभग दो वर्षों से फव्वारे निष्प्रयोज्य पड़े हैं l बुंदेली सेना ने सरदार पटेल जयंती के पूर्व जिलाधिकारी से फव्वारे फिर से चालू कराए जाने की मांग की है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पटेल तिराहे में बने छोटे पार्क में दो फव्वारे बने हैं l जब शुरु में यह फव्वारे चलते थे तो आकर्षण का केंद्र होते थे l हाइवे से गुजरने वाले लोगों को भी सुखद एहसास होता था l पिछले दो वर्षो के लगभग से यह फव्वारे निष्प्रयोज्य पड़े हैं l एक फव्वारे के कुंड में फव्वारे का सामान बिखरा पडा है जबकि दूसरे फव्वारे को मिट्टी से पाट दिया गया है और उसमे घास उगी


है l  पार्क को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल में पिछले साल शिकायत की थी l शिकायत के जवाब में नगर पालिका ने बताया था कि फव्वारे के टैंकों में लीकेज है l इसलिए यह चल नहीं पा रहे हैं l बुंदेली सेना नें मांग की है कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के पूर्व पटेल तिराहे में स्थित पार्क के  फव्वारे चालू कराए जाएँ l जयंती अवसर पर जनप्रतिनिधि और नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग पार्क में सरदार पटेल को नमन करते हैं l इसके अलावा विभिन्न पर्वों में भी लोग यहां पहुंचते हैं l चौराहों का सुंदरीकरण शानदार पहल है लेकिन पुराने चौराहों के भी रखरखाव का ध्यान दिया जाना जरूरी है l जिलाधिकारी से नगर के इस प्रमुख पार्क को भी सुंदर बनाने की मांग की गई है l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages