चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भाद्रपद अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला तथा सतना डीएम व सतना एसपी के साथ सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया। सभी श्रद्धालुओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करवाने को मातहतों को दिशा-निर्देश दिये।
गुरुवार को भादों माह की अमावस्या मेला में तकरीबन दस लाख श्रद्धालुओं के आवागमन के चलते डीएम अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला मेला क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते रहे। मेला क्षेत्र में पूरा समय देते हुए डीएम-एसपी ने मेले में आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर लगातार मातहतांे को निर्देश देते रहे। डीएम-एसपी ने मप्र सीमा क्षेत्र जाकर भी श्रद्धालुओं की बाबत खोज-खबर ली। उन्होंने सतना डीएम-एसपी से भी भेंटकर वार्ता की। वार्ता में दोनों प्रांतों की डीएम-एसपी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी।
No comments:
Post a Comment