चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर की टीम ने एकराय होकर मारपीट कर हत्या के एक और आरोपी को आलाकत्ल बरछी समेत गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि नौ सितम्बर को पहाडी थाना क्षेत्र के चैरा गांव के मजरा सड का पुरवा की तुलसा पुत्री विजय बहादुर ने पहाड़ी थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि विपक्षियों ने एकराय होकर लाठी-डंडा व बरछी से उसके पिता विजयबहादुर (48) व चाचा भुजवल पुत्र निर्पत यादव को घेरकर हत्या करने की गरज से गाली-गलौज कर लाठी-डंडों व बरछी से
हमलाकर विजय बहादुर की हत्या कर दी थी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गये थे। पहाडी थाने में घटना का मुकदमा हरीशचन्द्र आदि 15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामानन्द पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी चैरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरछी बरामद की। इसके पहले इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रयास जारी हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर, दीवान श्यामकरन कुशवाहा, सिपाही विनोद कुमार, गुड्डू यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment