गौवंश संरक्षण के लिए दान करने का आवाहन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 1, 2023

गौवंश संरक्षण के लिए दान करने का आवाहन

बैंक एकाउंट नंबर किया गया जारी, स्वेच्छा से करें दान 

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बैंकर्स, मेडिकल एवं होटल संचालकों तथा विद्यालय प्रबन्धकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिए सभी लोगो के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण के इस पुण्य कार्य में सभी लोग आगे आकर जनसहयोग के साथ मदद करें, और स्वेच्छा से जो भी संभव हो सके,

बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य

धनराशि का दान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वेच्छा से दान के लिए इंडियन बैंक सिविल लाइन के खाता संख्या 7588231370 आईएफएससी.कोड आईडीआईबी000पी675 पर जमा की जा सकती है। बैठक में उद्यमी मनोज जैन सहित कई स्कूल के प्रबन्धकों एवं बैंकर्स तथा अन्य लोंगो के द्वारा स्वेच्छा से गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दान किये जाने की सहमति व्यक्त की। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह, लीड बैंक मैनेजर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages