आयुष्मान भवः अभियान के लिए कमर कस लें अधिकारी : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 12, 2023

आयुष्मान भवः अभियान के लिए कमर कस लें अधिकारी : डीएम

अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष्मान भवः अभियान के 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान की तिथिवार कार्य किये जाने की योजना बनाकर एवं विशेष रूचि लेकर कार्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व कमी नही रहने पाये।

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा लान्च इवेन्ट कार्यक्रम 13 सितम्बर को दोपहर 12ः00 बजे राष्ट्रपति भवन से वर्चुवल कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में सेवा पखवाडा कार्यक्रम में 17 सितम्बर से स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पीएचसी/सीएचसी एवं सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्वच्छता अभियान चलेगा तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में कराये जाने के साथ अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता और लोंगो को मृत्यु के बाद अंग दान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत 17 सितम्बर को आयुष्मान मेला का आयोजन जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा तथा प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर में किया जायेगा, जिसमें संचारी रोग, टीबी, कुष्ठरोग एवं अन्य संचारी रोग की जांच, स्क्रीनिंग आदि की जायेगी तथा प्रत्येक रविवार को मेडिकल कॉलेज और सीएचसी व पीएचसी पर आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढाने के लिए 2 अक्टूबर को ग्राम/वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं पात्र लाभार्थियों की सूची आदि के बारे में जानकारी दिये जाने के लिए बीएचएसएनडी/नगर स्थानीय निकाय के नेतृत्व में आयोजन किया जायेगा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण के कार्य को 11 से 16 सितम्बर तक शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एमओआईसी आशाओं की प्रातः बैठक कर टीकाकरण एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा करें तथा कार्यों में आपेक्षित सुधार लायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आशा एवं आंगनबाडी के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है, ऐसी आशाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होंने नरैनी एवं बिसण्डा में निर्माणाधीन हेल्थ वेलनेश सेन्टर के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था आरईएस को दिये। उन्होंने आरबीएसके टीमों के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आरबीएसके टीमों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण की कार्ययोजना एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बबेरू, कमासिन को समस्त गर्भवती महिलाओं की चारों एएलसी की जांच आवश्यक रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बबेरू, तिन्दवारी में टीकाकरण नही कराने वाले परिवारों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर उन परिवारों को टीकाकरण से कवर कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एसएन मिश्रा, डब्लू एचओ वर्षा, सीएमएस महिला चिकित्सालय डा. सुनीता सिंह सहित पीडीडीआरडीए एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages