बिलगांव, के एस दुबे । गांव के प्राचीन कौशल किशोर मंदिर में श्रीकृष्ण का छठी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जवाबी कीर्तन पार्टी के कलाकारों द्वारा विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम बिलगांव के प्राचीन कौशल किशोर मंदिर माधवथोक में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद सोमवार को छठी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सायंकाल दूरदराज क्षेत्र से आए जवाबी कीर्तन पार्टी के कलाकारों द्वारा विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने रात भर श्रोताओं को तालियों के साथ
बिलगांव में भजन प्रस्तुत करते कलाकार |
झूमने को मजबूर कर दिया। इसमें राम सिंह गायक पार्टी पल्हरी बांदा टीम में बलराम यादव राजेंद्र कुशवाहा गायक ढोलक में कुलदीप सिंह मनोज राजपूत झांझ वादक शामिल रहे। जबकि नरैनी से आए मनोज खन्ना एंड पार्टी में जुगराज निषाद बद्री प्रसाद विश्वकर्मा छेदीलाल राजपूत राजकुमार उर्फ राजन गायक के अलावा ढोलक में अजय कुमार निषाद ब्रजराज निषाद शामिल रहे। सभी कलाकारों द्वारा विभिन्न भक्ति भजनों की सुंदर प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद ने किया। साथ ही सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर अंगद प्रसाद शर्मा, डा. शिवराम सिंह कार्यक्रम आयोजक राकेश शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विजयबहादुर शर्मा प्रियांशु शर्मा धीरज शर्मा रामरूप सिंह तबलावादक कामता प्रसाद नीरज शर्मा आदि शामिल रहे संचालन डाक्टर श्रीचंद अंचल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment