एक माह में पूरा होगा आचार्यकुलम् का सदस्यता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 10, 2023

एक माह में पूरा होगा आचार्यकुलम् का सदस्यता अभियान

शतचंडी महायज्ञ कराये जाने पर बनी सहमति 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आचार्यकुलम् संस्थान की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि एक माह में अभियान को पूरा किया जायेगा। साथ ही शारदीय नवरात्र के पश्चात श्री दुर्गा जी की अराधना के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किए जाने पर भी सहमति बनी। शहर के पीरनपुर के समीप स्थित आचार्य विनोद शुक्ला के आवास में आचार्यकुलम् संस्थान की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य विनोद शुक्ला ने हिस्सा लिया। उन्होने बैठक को संबोधित करते हुए विनोद शुक्ला ने कहा कि संगठन मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। जिसे एक माह में पूरा कर लिया जायेगा। संस्थान समस्त सनातन धर्म के मानने वालों को जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। बैठक में शारदीय नवरात्र के पश्चात श्री दुर्गा जी की आराधना के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किए जाने पर सहमति बनी। सदस्यता

बैठक में हिस्सा लेते आचार्य।

अभियान की शुरुआत भी बैठक में कर दी गई। श्री शुक्ला ने विभिन्न राजनेताओं द्वारा सनातन धर्म पर किए जा रहे अनर्गल प्रलाप की निंदा की। साथ ही प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि विधेयक लाकर सनातन धर्म पर निंदा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। प्रमुख रूप से आचार्य रामनाथ द्विवेदी, आचार्य गया प्रसाद मिश्रा, आचार्य राजेंद्र त्रिपाठी, आचार्य राकेश त्रिवेदी, आचार्य रामगोपाल त्रिवेदी, आचार्य चंद्रिका शुक्ला भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages