फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा कस्बे के बाजार रोड चौराहे पर स्थित जिम का ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होने जिम में लगी मशीनों को देखा और जमकर प्रशंसा की। हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान व पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी पार्टीजनों संग जिम का उद्घाटन करने हसवा बाजार रोड चौराहा पहुंचे। जहां जिम के प्रोपराइटर प्रधान मो. राशिद उर्फ बब्लू समेत ग्रामीणों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने जिम का उद्घाटन कर मशीनों का अवलोकन किया। श्री पासवान ने कहा कि इस जिम के गांव में खुल जाने से अब युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शहर की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। आज के आधुनिक युग में जिम का विशेष स्थान है। उन्होने जिम के प्रोपराइटर को बधाई दी। प्रधान मो. राशिद
जिम का उद्घाटन करते ब्लाक प्रमुख विकास पासवान। |
राईन ने कहा कि जिम खुल जाने से गांव के युवाओं को अधिक लाभ मिलेगा और युवा नशे से दूर भी रहेंगे। अपने आपको पूरी तरह से स्वस्थ भी रख सकेंगे। भिटौरा प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू ने कहा कि गांव के युवाओं को शहर नहीं जाना पडेगा। कस्बे में जिम खुलने से युवाओं के लिए एक उपहार की तरह है। इस मौके पर एकारी प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू, रईस राइन, मो. महबूब, जयकरन, जीवन हलवाई, राजू, पप्पू, भानु सिंह, ताहिर, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, हसवा चौकी प्रभारी विकास सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment