सीसी मार्ग का सदर विधायक ने किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 2, 2023

सीसी मार्ग का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

आजादी के बाद पहली बार सड़क बनने पर ग्रामीणों ने जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसोहनी गांव से निकले मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने विधि-विधानपूर्वक उद्घाटन किया। इस मार्ग से बन जाने से अब कई गांव के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आजादी के बाद पहली बार इस मार्ग का निर्माण हुआ है। जिस पर ग्रामीणों ने बेहद खुशी का इजहार करते हुए सदर विधायक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। 

सीसी मार्ग का उद्घाटन करते सदर विधायक।

सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने बताया कि विधायक निधि से 350 लीटर लंबे इस मार्ग का 22 लाख रूपये की लागत से निर्माण कराया गया है। इस सीसी मार्ग के बन जाने से बसोहनी गांव से बीसापुर, चंदीपुर, भदार, तारापुर समेत आदि गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग को बनवाये जाने की आवाज उठाई थी। जिसको पूरा कर दिया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में राम सिंह पटेल, शैलेंद्र तिवारी, अंकित दीक्षित, अनंत तिवारी, रईस खान, पुत्तन लोधी, सनी लोधी, मनोज लोधी, ज्ञान बच्चा, राम लोधी, राम बाबू प्रधान बसोहनी, संजीव साहू, रामनरेश पाल, मुख्तार खान, संतोष पटेल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages