सीडीओ ने उपहार भेंटकर किया उत्साहवर्धन
फतेहपुर, मो. शमशाद । श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कोविड-19 में अनाथ हुए व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों का निःशुल्क शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है। चयनित बच्चे रविवार को बस के जरिये प्रयागराज जनपद रवाना हुए। सीडीओ ने बच्चों को उपहार भेंटकर उत्साहवर्धन किया। बताते चलें कि अनाथ बच्चों के साथ-साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों की कक्षा छह से लेकर बारह तक निःशुल्क शिक्षा हेतु पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के विजन के अनुरुप प्रत्येक
बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीडीओ सूरज पटेल। |
राजस्व मंडल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। प्रयागराज मण्डल में बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई है। जिसमें फतेहपुर जनपद से कक्षा 06 हेतु 14 बालक-बालिकाओ का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने उपहार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुये अटल आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव, प्रयागराज जाने वाले बस को हरी झडी दिखाई। इस अवसर पर बच्चे एवं उनके अभिभावक प्रसन्न दिखे।
No comments:
Post a Comment