मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो कराएगा पांच सौ यूनिट रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 12, 2023

मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो कराएगा पांच सौ यूनिट रक्तदान

प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान करेगा फतेहपुर युवा मोर्चा : सुनील 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी 18 सितंबर को समूचे विश्व में भारत को अग्रणी श्रेणी में लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों हेतु कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू एवं जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा रहें। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदेश सुनील साहू ने बताया कि आगामी 18 सितंबर को समूचे जनपद के चार स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि लगभग 500 रक्तदानियों का रजिस्ट्रेशन जारी है। फतेहपुर के युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह चरम पर है। लक्ष्य रहेगा कि फतेहपुर जनपद में रक्त संग्रहण की कैपेसिटी को पूर्ण किया जा सके। बताया कि फतेहपुर एवं अयाह शाह विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का रक्तदान फतेहपुर सदर अस्पताल में किया जाएगा। बिंदकी एवं जहानाबाद के कार्यकर्ताओं हेतु रक्तदान

 बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा।

शिविर बिंदकी सीएचसी लगाया जाएगा। वहीं खागा में रक्तदान शिविर खागा सीएचसी में लगेगा। हुसैनगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं हेतु शिविर हथगाम सीएचसी में लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु समस्त विधानसभाओं से प्रभारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है। जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने बताया कि फतेहपुर सदर विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजक क्रमशः शुभम त्रिपाठी एवं सुयश गौतम, हुसैनगंज विधानसभा से गौरव अग्रहरी एवं सौरभ अवस्थी, खागा विधानसभा से विमलेश पांडेय एवं उत्कर्ष जयसवाल, अयाह शाह विधानसभा से ऐश्वर्य सिंह चंदेल एवं सत्यम बाजपेई, बिंदकी विधानसभा से आशीष तिवारी एवं कोमल सिंह तथा जहानाबाद विधानसभा से रोहित उत्तम एवं शिवा गुप्ता को रक्तदान संबंधित पूर्ण जिम्मेदारियां निर्वाहन किए जाने की बात कही। बताया गया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। स्वच्छता अभियान से कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। बैठक के उपरांत बिंदकी स्थिति बवानी इमली से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी कलश में भरी गई। रक्तदान शिविर हेतु सीएमओ/सीएमएस से भी चर्चा परिचर्चा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य ऋतिक पाल, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरी, आशीष तिवारी, जिला मंत्री शुभम त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरी, रोहित मौर्य, सचिन पांडे, सत्यम अग्रवाल, जुगेश सिंह, हिमांशु, नीरज निषाद, गौरव चौहान, सचिन विश्वकर्मा, गौरव अग्रहरी, अभिषेक सिंह, अंकित जायसवाल, सुयश सिंह, अजीत भदौरिया, नवनीत सिंह, अभिषेक सैनी, संदीप विश्वकर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, सौरभ अवस्थी, आशीष तिवारी आदि मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages