जिला पंचायत सदस्य ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढंस
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश अब लोगों के लिए मुसीबते भी खड़ी कर रही है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। सोमवार की देर रात असोथर थाना क्षेत्र के बिलारीमऊ गांव में बारिश के बीच कच्ची दीवार गिर जाने से नीचे सो रहे एक युवक की मलबे मेंदबकर मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के बीच कोहराम मचा रहा। रमवां पंथुवा वार्ड के जिला पंचायत सदस्य समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया। जानकारी के अनुसार बिलारीमऊ गांव निवासी भगमनिया रैदास पत्नी स्व. राम मनोहर रैदास अपने तीन पुत्रों अमित कुमार रैदास, विनय कुमार रैदास व सोनू रैदास के साथ कच्चे मकान के छप्पर के नीचे सो रही थी। देर रात झमाझम बारिश शुरू हो गई और अचानक कच्ची दीवार भर-भराकर ढह गई। जिसके मलबे के नीचे दबकर सोनू की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के
रोते-बिखलते मृतक के परिजन। |
बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये और मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला। उधर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना की सूचना मिलने पर रमवां पंथुवा वार्ड के जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर सिंह चौहान, प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह चौहान के अलावा नायब तहसीलदार सदर, संबंधित लेखपाल व असोथर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य ने पीड़ित परिवार के दुख को साझा करते हुए ईश्वर से इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि मृतक का परिवार उनका परिवार है। वह हर समय इस परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment