गांव-गांव, शहर-शहर जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कर्मचारी घर-घर मांग रहे मिट्टी
देश की राजधानी में 7500 अमृत कलशों की मिट्टी से तैयार होगा अमृत उपवन
बांदा, के एस दुबे । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नगरीय इलाकों से लेकर गांवों की गलियों तक मेरी माटी-मेरा देश अभियान जोर पकड़ रहा है। गांव-गांव, शहर-शहर में जहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में संगठन के लोग घर-घर से मिट्टी और एक मुठ्ठी चावल मांगने का अभियान चल रहा है, वहीं गांवों में ग्राम प्रधान और ग्राम स्तीय कर्मचारी ढोल नगाड़ों की धुन के बीच घर-घर से मिट्टी व चावल एकत्र करने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और भाजपा बड़ोखर खुर्द मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल की अगुवाई में ग्राम पंचायत महोखर के बूथ संख्या 266 से 272 और विजय बहादुर का पुरवा के बूथ संख्या 273 में अमृत कलश यात्रा निकाली गई और पंच प्रण के संकल्प के साथ घरों के आंगन की मिट्टी और एक मुठ्ठी चावल संग्रहीत किए गए। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की पावन रज को नमन करने का यह सुअवसर सभी देशवासियों को मिला है। कहा कि देश के वीर सपूतों का नमन करने के लिए देश के कोने-कोने की पावन रज 7500 अमृत कलशों में दिल्ली पहुंचाई जाएगी, जिसके माध्यम से देश की राजधानी
महोखर में घर-घर चावल एकत्र करते जलशक्ति राज्यमंत्री |
में वीरों की याद में अमृत उपवन तैयार किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल ने बताया कि कच्चे मकानों के आंगन की मिट्टी और पक्के घरों से एक मुठ्ठी चावल एकत्र करने के साथ ही सभी जिलों से पौधों की खेप भी दिल्ली भेजी जाएगी, जिससे समूचे देश के वातावरण और जलवायु की पहचान हो सकेगी। यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह, अजय तिवारी, मनदीप तिवारी आदि मौजूद रहे। जबकि बांदा उत्तरी मंडल के बूथ नंबर 40 बंगालीपुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह और अभियान के जिला संयोजक अखिलेश नाथ दीक्षित की अगुवाई में जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, धीरेंद्र सिंह धीरू, वंदना त्रिपाठी, अनीता शुक्ला, बृजकिशोर द्विवेदी, बिहारी साहू, फूलचंद वर्मा, ज्ञान प्रताप आदि ने घर घर पहुंच कर कलश में चावल संग्रह किया। वहीं विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपने विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना के पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। ऐसे ही नरैनी विधायक ओममणि वर्मा और भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित की अगुवाई में ओरन कस्बे के सभी बूथों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष राम बाबू त्रिपाठी, राज नारायण द्विवेदी राजू, ओम प्रकाश तिवारी, केके कुशवाहा, धीरज गुप्ता, राधेश्याम, विकास सिंह, राजेंद्र मिश्रा, जगन्नाथ वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जारी गांव में कलश में चावल और मिट्टी लेते ग्राम प्रधान, सचिव
गांवों में ढोल नगाड़ों की धुन के बीच जोर पकड़ रहा अभियान
बांदा। मेरी माटी-मेरा देश अभियान धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान और सचिव की अगुवाई में ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच घर-घर से मिट्टी और चावल एकत्र करने का अभियान चल रहा है। मंगलवार को बड़ोखर खुर्द ब्लाक के ग्राम पंचायत जारी में ग्राम प्रधान रामिशन कोरी और सचिव नंदकिशोर सोनी की अगुवाई में घर-घर मिट्टी और चावल संग्रहीत करने का अभियान चलाया गया। अमृत कलश यात्रा के साथ चल रहे ढोल नगाड़े ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर मनीष तिवारी, ज्ञानू दुबे, मोनू त्रिवेदी, देवेंद्र अवस्थी, समरजीत सिंह, लालू प्रजापति, रानी वर्मा, मुन्नी, धन्तु विश्वकर्मा, मिथिलेश, राजा आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment