शहर के छोटी बाजार इलाके में हुई घटना
मोबाइल पर पबजी गेम खेलने को मां ने डांट दिया था
बांदा, के एस दुबे । मोबाइल की लत अब भारी पड़ने लगी है। मना करने के बावजूद बच्चे मोबाइल छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं। राज्यमंत्री के निजी सहायक के बेटे को उसकी मां ने पबजी गेम खेलने के लिए मना किया और पढ़ाई करने की बात कही। यह बात किशोर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने छत में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात घर पहुंचे पिता ने बेटे का शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटी बाजार मुहल्ला निवासी दिलीप गुप्ता जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के निजी सहायक हैं। उनके बेटा अरुण गुप्ता (14) ने रविवार रात छत पर लगे टिनशेड के एंगल पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात पिता दिलीप घर पहुंचे तो अरुण कमरे के अंदर नहीं था। छत पर जाकर देखा तो अरुण का शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच
मृतक अरुण गुप्ता (फाइल फोटो) |
गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। वह शहर के एक विद्यालय में हाईस्कूल में पढ़ता था। इन दिनों उसकी छमाही परीक्षाएं भी चल रही थीं। रात को वह मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इस पर मां डा. रमा गुप्ता ने उसे डांट दिया। इतना सुनने के बाद अरुण छत की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे के आत्महत्या कर लेने के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, दिलीप गुप्ता के बेटे के फांसी लगाकर अत्महत्या कर लेने की खबर लगते ही जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने पीआरओ और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
No comments:
Post a Comment