ब्लाक प्रमुख ने खरीफ गोष्ठी व मेला का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 4, 2023

ब्लाक प्रमुख ने खरीफ गोष्ठी व मेला का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दी गई जानकारी

रबी में तिलहन व दलहन बीजों को बढ़ावा देने के लिए किया प्रेरित 

फतेहपुर, मो. शमशाद । कृषि विभाग की ओर से कृषि सूचना तंत्र के सृदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड तेलियानी परिसर में खरीफ गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पुष्पा ने फीता काटकर किया तत्पश्चात स्टालों का भ्रमण किया। गोष्ठी में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए रबी में तिलहन व दलहन बीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। 

खरीफ गोष्ठी में भाग लेती ब्लाक प्रमुख व अन्य।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रावधिक सहायक कीर्ति सिंह ने करते हुए किसानों के सवालों का जवाब दिया। संचालन विभगाध्यक्ष कृषि संकाय कानपुर कुंवर सिंह यादव ने करते हुए बीज शोधन भूमि शोधन के बारे में जानकारी दी। राजकीय कृषि बीज भंडार तेलियानी के प्रभारी कैलाश पाल ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रश्नोत्तरी के जवाब सरल भाषा में दिये। कृषि वैज्ञानिक डा. शिवमंगल सिंह ने किसानों को नीम के पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान बिना किसी रसायन के प्रयोग से खेती कर सकता है। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष प्रेमदान सिंह पाल ने मृदा स्वास्थ्य की जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया। इस मौके पर निहाल कुरैशी, जितेंद्र कुमार, कुमारी माध्वी, अभिषेक गौतम, ओमकारेंद्र सिंह परिहार, हंसराज सिंह, वीरेंद्र कुमार, के अलावा किसानों मंे सत्य प्रकाश तिवारी, सुनील त्रिवेदी, रज्जाक, राजेंद्र बहादुर सिंह, सूघर, नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages