हापुड़ कांड पर बार ने सीएम को फिर भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 4, 2023

हापुड़ कांड पर बार ने सीएम को फिर भेजा ज्ञापन

डीएम-एसपी का स्थानांतरण कर दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । हापुड़ जनपद में शांतिपूर्वक धरना दे रहे अधिवक्ताओं पर किए गये लाठी-चार्ज के मामले में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बार फिर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर हापुड़ के डीएम-एसपी का तत्काल स्थानांतरण कर दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर किए जाने की मांग की। अधिवक्ता आज कार्य से विरत भी रहे। 

डीएम को ज्ञापन सौंपते बार के पदाधिकारी।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा व सचिव बचानी लाल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मुलाकात करके उन्हें सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें हापुड़ कांड पर निंदा करते हुए मांग किया कि हापुड़ के डीएम-एसपी का अविलंब स्थानांतरण किया जाये, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये, प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किए गये हैं उन्हें वापस किया जाये, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाये व हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages