जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है शिवमहापुराण: डॉo संदीप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है शिवमहापुराण: डॉo संदीप

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

 शिवमहापुराण का भंडारे के साथ हुआ समापन, मुख्य अतिथि रहे डॉo संदीप सरावगी

झांसी। बड़ागांव गेट स्थित श्री श्री 1008 भूतनाथ मंदिर पर सप्तदिवसीय शिवमहापुराण का अंतिम दिन भंडारे के साथ हुआ समापन, मुख्य अतिथि रहे झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी का मंदिर कमेटी के पदाधिकारी प्रधान पुजारी राजकुमार मकरारिया, संरक्षक शंकर लाल मकरारिया ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात कथावाचक परम् पूज्यनीय परमानंद महाराज ने डॉo संदीप को शॉल व श्रीफल भेंट कर शुभाशीष दिया। महाशिवपुराण कथा के अंतिम दिवस पर कथावाचक ने बारह ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन ज्योतिर्लिंगों के न सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इनका महज प्रतिदिन नाम लेने मात्र से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इस अवसर डॉo संदीप सरावगी ने कहा कि जब छोटे होते हैं तो माता, पिता गुरु के द्वारा कही गई बातें हमें कड़वी लगती हैं। बड़े हो


जाते हैं और समय निकल जाता है तो माता, पिता, गुरु के शब्द हमारे कानों में गूंजते हैं । फिर हमें ज्ञात होता है कि हमने उन अमृत वचनों को हल्के में लिया। फिर पछताने से कुछ नहीं होता। डॉo संदीप ने बच्चों से आह्वान किया कि हमेशा गुरु, माता, पिता की आज्ञा का पालन करें। उनके शब्दों को भगवान माने। क्योंकि वही तुम्हारे सच्चे पथ प्रदर्शक और वहीं मार्ग प्रशस्त करने वाले हैं। महाशिवपुराण कथा सुनने के लिए के भूतनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं को उपस्थित रहे। कथा के अंत में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर  बंसत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक बृजेंद्र कुमार मकरारिया (रि०सु०आयुक्त) एवं सभी श्रद्धालुओं का आभार अरुण मकरारिया ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages