प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अच्छा कार्य किया
बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में प्रतिभाग करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यरत स्टाफ को शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, डा. अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरे जनपद में समस्त स्वास्थ्य इकाईयो पर प्रत्येक माह की 9 तारीख व समस्त प्रथम रेफरल यूनिट में 01, 09, 16, 24 को आयोजित होता है, जिससे प्रत्येक गर्भवती महिला एक एमबीबीएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर को दिखा सके और उसकी जांच की जा सके। उन्हें गर्भावस्था के दौरान कोई परेशानी न हो। इससे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाना सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित करते अतिथि |
कार्यक्रम में जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं को दूसरी व तीसरी तिमाही में सर्वाधिक गुणवत्तापरक प्रसव पूर्व देखभाल की सुविधा प्रदान करने वाले मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. सुनीता सिंह (प्रथम), डा. दीपक कुमार अधीक्षक जसपुरा (द्वितीय), डा. ऋषि अधीक्षक बबेरू (तृतीय), डा. संजीव, डा. सविता सिंह, डा. अजय विश्वकर्मा, डा. मीनाक्षी तिवारी, डा. मीनाक्षी सिंह, डा. सुमन, डा. पुष्पा, डा. कंचन सिंह को सम्मानित किया गया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी प्रकाश, स्वप्निल गुप्ता, और बीसीपीएम वीरेंद्र कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. चारु गौतम, डा. मीनाक्षी सिंह, को प्लेज फार 9 अचीवर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठतम एएनसी की सेवा प्रदान करने वाली तीन एएनएम प्रियंका देवी, सुनीता, सारिका राय, सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं को मोबिलाइज करने वाली आशा चंद्रकली, रश्मि यादव, प्रकाश, सरोज सोनी, मंजू, को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.. अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, डा. अजय कुमार और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय डा. सुनीता सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद से जिला महिला चिकित्सालय प्रथम स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा द्वितीय स्थान पर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू तृतीय स्थान पर रहे। एएनएम सारिका राय अर्बन क्षेत्र ने बताया कि सम्मानित होकर गर्व महसूस हो रहा है, अब और अच्छा कार्य करूंगी। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की सहायक डाक्टर मीनाक्षी सिंह ने बताया कि इस सम्मान के लिए अपनी टीम व आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं। इस तरह के सम्मान समारोह से सभी को अच्छा कार्य करने की भावना पनपती है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अमन गुप्ता, संबंधित चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम बीसीपीएम, एएनएम, आशा, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment