आज की पीढ़ी कल का भविष्य : रामानुज त्रिपाठी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 29, 2024

आज की पीढ़ी कल का भविष्य : रामानुज त्रिपाठी

विपिन राज कान्वेंट स्कूल में परीक्षाफल वितरित कर मेधावियों को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । विपिन राज कान्वेंट पनी में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण रहे। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अनेक गतिविधियों में रुचि रखने वाले बच्चों में दिव्यांशी सिंह, अथर्व, तमन्ना, प्रिंस केसरवानी, अफ्फान अली, अविका, गगन, अश्मीरा, मुजम्मिल, रुद्र तिवारी, अंशिका अग्रहरि, अनिका, अवनी सोनी, कार्तिक सोनी, असमीरा नाज, आस्था त्रिपाठी, हर्षित, आयुश को सम्मानित किया गया। 

परीक्षाफल वितरण के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।

पीजी में संस्कार गुप्ता, अहद खान प्रथम व अन्हा खान मरियम दूसरे स्थान पर, कक्षा एक में दरपिता श्रीवास्तव, अबान प्रथम, कक्षा दो अभय राज शरन, अरीबा उमरा प्रथम, कक्षा तीन में अयान प्रथम, मो साहिर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा चार में नसरा प्रथम, महावीर दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 5 अरिबा, सत्यम प्रथम, सरस्वती दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 6 में इफरा प्रथम, दूसरे स्थान परअलिया रही। कक्षा 7 में अनामिका प्रथम, असरा, एंजल राज दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 में वैभवी मिश्रा प्रथम, मो. कैफ दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 9 में रिषभ यादव प्रथम, शबाना नाज दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 11 में निशू यादव प्रथम, अंजली पांडेय दूसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी कल का भविष्य है जो छात्र-छात्राएं क्लास में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे हैं उनको बहुत-बहुत बधाई और जो लोग अच्छे अंक लाने में पीछे रह गए हैं वह और मेहनत करके अगले वर्ष इन स्थानों पर आने के लिए प्रयास करें। प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोलिका शरन, उपासना शरन, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, शबनम, बुशरा आलिया, उमा शुक्ला, शीबा परवीन, आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार, रवि कुमार, पवन सिंह, अब्दुल कुद्दूस, अंशुमान सिंह, रवि गुप्ता सहित शिक्षक  शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages