जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा जिले का पुलिस प्रशासन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 29, 2024

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा जिले का पुलिस प्रशासन

डीएम-एसपी ने मार्गों का भ्रमण कर ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को दी हिदायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले शुक्रवार का विशेष महत्व होता है जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिले का पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को हिदायत दी। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण पर निकले। शहर क्षेत्र में मार्च करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन करें। कहीं भी

जुमे की नमाज को लेकर मार्ग पर भ्रमण करतीं डीएम व साथ में एसपी।

कोई अराजकतत्व माहौल को खराब करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था किसी भी हाल में बिगड़नी नहीं चाहिए। पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाया जाए। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी पुलिस कर्मी की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमणशील रहकर मस्जिदों के साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया। सभी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई। इसी तरह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी संबंधित थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages