निर्भीक होकर बिना प्रलोभन चुनाव में करें मतदान : सीओ
फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले की पुलिस व सीमा सुरक्षा बल लगातार सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एरिया डोमिनेशन कर रही है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी थरियांव अरूण कुमार राय के नेतृत्व में असोथर थाना पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कस्बे में पैदल भ्रमण कर आमजन को जहां सुरक्षा का एहसास कराया वहीं निर्भीक होकर बिना प्रलोभन के चुनाव में मतदान करने की अपील की। क्षेत्राधिकारी थरियांव अरूण कुमार राय के नेतृत्व में असोथर थानाध्यक्ष विनोद मौर्या के अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवान कस्बे में पैदल भ्रमण पर निकले। जवानों की टोली व बूटों की खनक सुनकर लोगों के बीच कौतूहल बना रहा। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई कि लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस पैदल भ्रमण कर रही है तो राहत की सांस ली। पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे कस्बे का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण का नेतृत्व
असोथर क्षेत्र के अंतर्गत एरियर डोमिनेशन करती पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान। |
कर रहे सीओ थरियांव श्री राय ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। स्वयं भी वोट डालने जरूर जाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। निर्भीक होकर बिना प्रलोभन के वोट डालने का काम करें। पुलिस आपकी सुरक्षा में चौबीस घंटे तत्पर है। सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से किसी भी तरह की सूचनाएं प्रसारित न करें। पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है। उन्होने कहा कि अराजकतत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। यदि किसी ने भी चुनाव में माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जवानों ने संवेदनशील गांव कुसुंभी, बेरांव, घनघोल, बिलारीमऊ, प्रेममऊ कटरा, बेरूई, जमलामऊ, छिछनी, रिठवां, सिवरी पहुंचकर हिस्ट्रीशीटरों को भी चेक किया।
No comments:
Post a Comment