छात्र-छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मिली प्रशंसा
बिंदकी/फतेहपुर, मो. शमशाद । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी में शनिवार को मेधावी छात्राओं राइजिंग स्टार एवं पूर्व छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बिंदकी अवनीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू व निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मेधावी छात्रों को बहुमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथियों द्वारा कक्षा प्राइमरी से कक्षा 12 तक के छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो एवं शैक्षणिक प्रतिभा को देखते हुए पुरस्कार किया। विद्यालय में वर्ष भर शत प्रतिशत उपस्थिति अनुशासन एवं स्वच्छता पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके बाद विद्यालय की छात्र
उपहार व मेडल के साथ मेधावी छात्र-छात्राएं। |
छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रदर्शित करते हुए अनेकता में एकता के रूप को प्रस्तुत किया। राइजिंग स्टार प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले के विभिन्न श्रेणियां के 1000 प्रतिभागियों में से चुने गए प्रतिभावान छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मान सम्मानित किया। पूर्व छात्र समागम समारोह में पूर्व छात्रों को सम्मान किया गया। निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य ने ई-न्यूज त्रैमासिक पत्रिका दि सीपीएस टाइम्स का भी विमोचन किया। यह पत्रिका छात्र व छात्राओं की अर्जित की गई उपलब्धियां व उनकी लेखनी को भी प्रदर्शित करती है। इस मौके पर विद्यालय का प्रदेश में नाम रोशन करने वाले दो छात्राओं को मां इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर ठाकुर रघुपाल सिंह ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नितिन तिवारी के साथ शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बडी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment