आपके हर अच्छे-बुरे कार्य में क्रिया प्रतिक्रिया का नियम होता है लागू- डॉ० संदीप सरावगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

आपके हर अच्छे-बुरे कार्य में क्रिया प्रतिक्रिया का नियम होता है लागू- डॉ० संदीप सरावगी

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर

 कैंसर पीड़िता पहुँची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता

झाँसी। उन्नाव गेट बाहर निवासी क्रांति वर्मा आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँची, जहाँ उन्होंने डॉ० संदीप को अपनी बीमारी एवं आर्थिक तंगी से अवगत कराया। क्रांति वर्मा ब्लड कैंसर से पीड़ित है उनका उपचार मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। क्रांति के चार पुत्र हैं जो किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ब्लड कैंसर होने के बाद से क्रांति स्वयं कुछ भी कार्य करने में असक्षम हैं जिस कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं निजी अस्पताल के खर्च ने आर्थिक एवं मानसिक रूप से परिवार की कमर तोड़ दी है। अपने परिचित जनों से जानकारी प्राप्त कर क्रांति आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहाँ डॉक्टर


संदीप द्वारा उनकी समस्या को विस्तार से सुनाया गया एवं आर्थिक सहायता की गई। आर्थिक सहायता पाकर क्रांति ने डॉ० संदीप और संघर्ष सेवा समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा वर्तमान में खानपान और अन्य अनियमितताओं के कारण लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। बीमारी उन परिवारों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। धन के अभाव के कारण लोग उचित उपचार नहीं कर पाते साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से भी कुंठाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद होती है कि कोई उनकी सहायता करे लेकिन आज के युग में सहायता करने वाले हाथ आगे आते नहीं दिखाई देते तब उन लोगों में समाज के प्रति नकारात्मक भावना जागृत हो जाती है। मेरा मानना है यदि कोई भी आपके पास किसी सहायता के लिए आए तो उसे खाली हाथ वापस न करें यदि आप किसी भी प्रकार की सहायता करने में सक्षम है तो पीड़ित की सहायता करना मानव धर्म है। हमारे कार्यालय पर जब भी कोई व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो हम क्षमतानुसार उसका सहयोग करते हैं जिसके प्रतिफल में ईश्वर हमें कुछ ना कुछ आवश्यक देता है। इस अवसर पर क्रांति वर्मा के परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, अनुज सिंह, मास्टर मुन्नालाल, नीलू रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, कमल राज मेहता, भूपेंद्र यादव, महेश गुप्ता "मामा" आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages